ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला
संसू, मंगरौरा : विकासखंड मंगरौरा के प्राथमिक विद्यालय रायगढ़ में बुधवार को बच्चों के लिए मिड डे मील नहीं बना था। इसकी जानकारी ग्रामीणों को होने पर गुरुवार सुबह स्कूल खुलने के पहले ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए और विद्यालय में ताला जड़ दिया। ताला लगने की सूचना तहसील के अधिकारियों तक पहुंची तो आनन फानन में तहसीलदार पट्टी व क्षेत्र के बीआरसी फोर्स के साथ विद्यालय पर पहुंचे और काफी नोकझोंक के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ताला खुलवाया। ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन मिड डे मील नहीं बनता और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रधानाध्यापक ने समय से खाद्यान्न न मिलने की बात कही। ग्रामीणों ने बच्चों को भोजन न मिलने की शिकायत डीएम से की है। इस मौके पर तहसीलदार पट्टी, बीआरसी राकेश कुमार तिवारी,ग्राम प्रधान इरफान खान, कोटेदार सच्चे ¨सह, प्रधानाध्यापक सुनील सरोज, लालजी चतुर्वेदी, गौरव चतुर्वेदी, पंकज तिवारी, प्रदीप ¨सह, संजय, राजू व विद्यालय के शिक्षकगण तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।