प्रतापगढ़ : बालसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान, आज मतगणना, पूर्वमाध्यमिक विद्यालय जोगापुर में टीचर बने प्रेक्षक और मजिस्ट्रेट
संसू, प्रतापगढ़1पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगापुर में बाल सभा का चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण तरीके से हुआ। वोटिंग में नौनिहाल मतदाताओं ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। बुधवार को गिनती के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। नौनिहालों को भारतीय लोकतंत्र और चुनाव की प्रक्रिया को समझाने के लिए यह चुनाव कराया गया। इस चुनाव में वही प्रक्रिया और तौर तरीके अपनाए गए, जो सचमुच के चुनाव में अपनाए जाते हैं। हेड मानीटर, मानीटर और न्याय कमेटी के सदस्य के चुनाव में टीचर प्रेक्षक, मजिस्ट्रेट, पीठासीन, मतदान और चुनाव अधिकारी की भूमिका में नजर आए। चुनाव अधिकारी टीचर राजेश कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में 40 वोटरों के नाम थे। हेड मानीटर के लिए छह, मानीटर के लिए छह व कमेटी के तीन सदस्य पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में खड़े थे। शत प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव कराने में मॉडल स्कूल के टीचर आशीष शुक्ला प्रेक्षक, मिडिल की इंचार्ज हेड मास्टर कौशल्या यादव पीठासीन, विनोद कुमार और उमा मतदान अधिकारी, किरण और अनामिका तिवारी पर्यवेक्षक, मनोरमा पाल मजिस्ट्रेट और आनंद त्रिपाठी इंस्पेक्टर की भूमिका में रहे। बच्चों में जागरूकता असली वाले चुनाव की ही दिखी। बालक और बालिका अलग लाइन में थे। बूथ के बाहर लाइन थी, एजेंट के कार्ड बनाए गए थे।संसू, प्रतापगढ़1पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगापुर में बाल सभा का चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण तरीके से हुआ। वोटिंग में नौनिहाल मतदाताओं ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। बुधवार को गिनती के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। नौनिहालों को भारतीय लोकतंत्र और चुनाव की प्रक्रिया को समझाने के लिए यह चुनाव कराया गया। इस चुनाव में वही प्रक्रिया और तौर तरीके अपनाए गए, जो सचमुच के चुनाव में अपनाए जाते हैं। हेड मानीटर, मानीटर और न्याय कमेटी के सदस्य के चुनाव में टीचर प्रेक्षक, मजिस्ट्रेट, पीठासीन, मतदान और चुनाव अधिकारी की भूमिका में नजर आए। चुनाव अधिकारी टीचर राजेश कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में 40 वोटरों के नाम थे। हेड मानीटर के लिए छह, मानीटर के लिए छह व कमेटी के तीन सदस्य पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में खड़े थे। शत प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव कराने में मॉडल स्कूल के टीचर आशीष शुक्ला प्रेक्षक, मिडिल की इंचार्ज हेड मास्टर कौशल्या यादव पीठासीन, विनोद कुमार और उमा मतदान अधिकारी, किरण और अनामिका तिवारी पर्यवेक्षक, मनोरमा पाल मजिस्ट्रेट और आनंद त्रिपाठी इंस्पेक्टर की भूमिका में रहे। बच्चों में जागरूकता असली वाले चुनाव की ही दिखी। बालक और बालिका अलग लाइन में थे। बूथ के बाहर लाइन थी, एजेंट के कार्ड बनाए गए थे।बाल सभा चुनाव में मतदान करती छात्र व मतदान के लिए कतार में खड़े बच्चे ’ जागरणएक घंटे में हो गया मतदान 1पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगापुर में मंगलवार को बालसभा के लिए हुआ मतदान एक घंटे में समाप्त हो गया। सुबह साढ़े दस बजे से मतदान शुरू हुआ और साढ़े 11 बजे तक सभी 40 नौनिहाल मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी बने राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को सुबह दस बजे से मतगणना होगी।