एसडीएम ने किया क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम, मुरादाबाद । एसडीएम रामप्रकाश सिंह ने नगर के विद्यालयों के अलावा कुंदरकी के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की संख्या के साथ साथ अध्यापकों की संख्या और उपस्थिति व अनुपस्थिति के अलावा मिड-डे-मील की जांच की। शुक्रवार को सवेरे एसडीएम रामप्रकाश सिंह मुरादाबाद से बिलारी आते हुए रास्ते में कुंदरकी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम एवं द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय कुंदरकी प्रथम एवं द्वितीय, उच्च प्राइमरी बालिका विद्यालय द्वितीय, राज्य कन्या इंटर कॉलेज के अलावा जे एल एम इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों की संख्या और स्कूल में तैनात अध्यापकों की संख्या, इसके अलावा अनुपस्थित बच्चों और अध्यापकों की संख्या को दर्ज किया। इसके अलावा स्कूल की अन्य सुविधाओं को देखा और बेहतर सुधार को कड़े निर्देश दिए। इसके अलावा बिलारी में आर आर इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय कोठी, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय कन्या बिलारी, शंकर सहाय इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय अब्दुल्ला, प्राथमिक विद्यालय अपर जदीद, प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलारी का औचक निरीक्षण किया। यहाँ भी उन्होंने पंजीकृत बच्चों की संख्या, कार्यरत अध्यापकों की संख्या और उनकी उपस्थिति दर्ज की। इसके अलावा मिड डे मील को लेकर गहनता से पूछताछ की और बच्चों के स्कूल रजिस्टर चेक किए। कई खामियां देखते हुए उसके सुधार को निर्देशित किया। इसके अलावा एसडीएम रामप्रकाश सिंह ने सभी विद्यालयों के सभी स्टाफ को स्कूल की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सभी से स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।