महराजगंज : बीएसए महोदय का निर्देश जनपद के समस्त अध्यापक, अनुदेशक, शिक्षामित्र, कम्प्यूटर आपरेटर एवं एकाउण्टेण्ट ध्यान निर्देश ध्यान से पढें और यहीं क्लिक कर ऐप डाउनलोड करें ।
स्वच्छता सर्वेक्षण फीडबैक हेतु एक एप बनाई गयी है जिस पर आनलाईन फीडबैक ली जा रही है जिसमे अपना जनपद महराजगंज गोरखपुर मण्डल मे सबसे निचले क्रम पर है जिससे ऐसा लगता है कि आप लोग स्वच्छता के आनलाइन फीडबैक देने मे अनभिज्ञ हैं या रुचि नही ले रहे हैं। इस सम्बंध मे आप समस्त को आदेशित किया जाता है कि निम्न प्रक्रियानुसार एप डाउनलोड करके स्वच्छता सम्बन्धी आनलाइन फीडबैक दें, जिससे जनपद महराजगंज मण्डल मे ही नही अपितु प्रदेश स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सके।
1- नेट आन करें। गुगल प्ले स्टोर पर जायें। SSG 18 टाइप कर एप डाउनलोड करें।
2- एप open कर भाषा चुनें और प्रश्नों का उत्तर दें।
3- हर फीडबैक हेतु app को delete करें और पुनः डाउनलोड करें जिसे एक स्मार्ट फोन से पांच बार की जा सकती है।
4-यह प्रक्रिया अपने-अपने घर मे उपलब्ध समस्त स्मार्ट फोन से अवश्य करें।
(BSA Maharajganj).