बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में अनुश्रवण व शिक्षकों के सहयोग के लिए ब्लॉकवार सह समन्वयकों पर अब मोबाइल एप ईक्षा का पहरा होगा
गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में अनुश्रवण व शिक्षकों के सहयोग के लिए ब्लॉकवार सह समन्वयकों पर अब मोबाइल एप ईक्षा का पहरा होगा। शासन ने इनके कार्यों की मॉनीट¨रग के लिए मोबाइल एप तैयार किया है। एबीआरसी को स्कूल में जाकर कक्षा अवलोकन की फोटो सहित अन्य जानकारी एप पर अपलोड करना है। निदेशालय स्तर से प्रतिमाह 20 स्कूलों के अनुश्रवण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
परिषदीय स्कूलों के अनुश्रवण, शिक्षकों का कक्षा शिक्षण में सहयोग करने के लिए ब्लॉकवार पांच-पांच विषय विशेषज्ञों की तैनाती है। इनको विषयों को छात्रों के लिए सुगम व रोचक बनाने में शिक्षकों की मदद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करना है, लेकिन स्कूलों में अंतर नहीं दिखता है। एबीआरसी स्कूल में जाकर अनुश्रवण के बजाए ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर ही बैठे रहते हैं। इसको लेकर निदेशालय स्तर पर मंथन हुआ। शासन ने यूनिसेफ को रीयल टाइम मॉनीट¨रग के लिए एप विकसित करने के लिए कहा था। अब एप विकसित किया गया। ईक्षा नाम से बनाए गए इस एप पर सह समन्वयक सूचनाएं अपलोड करेंगे। महीने में कम से कम 20 स्कूलों के अनुश्रवण की फोटो आदि की जानकारी एप पर अपलोड करनी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत वर्मा ने बताया कि निदेशालय के आदेश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है। अब अनुश्रवण से संबंधित डिटेल एप पर ही डाउनलोड करना है। इसकी मॉनीट¨रग भी होगी।