पात्रता परीक्षण के विरोध में अनुदेशकों ने किया प्रदर्शन
महराजगंज: पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने जिले में अनुदेशकों के नवीनीकरण के नाम पर जबरिया थोपी जा रही पात्रता परीक्षण के विरोध में सोमवार को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पात्रता परीक्षा को लेकर बीएसए व अनुदेशकों में बहस भी हुई। नाराज अनुदेशकों ने कार्यालय का घेराव कर दिया। घेराव की सूचना पर सीओ सदर व कोतवाल वहां पहुंचे तथा दोनो पक्ष को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जिले के विभिन्न विद्यालयों में बड़ी संख्या में तैनात अनुदेशक नवीनीकरण को लेकर आयोजित पात्रता परीक्षण के विरोध में बीएसए कार्यालय पहुंचे। अनुदेशकों ने बीएसए कार्यालय पर नारेबाजी प्रारंभ कर दी जिस पर बीएसए ने समिति के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया। उन्होंने कहा कि नवीनीकरण को लेकर जिला प्रशासन के पास जो फाइल लगी थी उसमें पात्रता परीक्षण के उपरांत नवीनीकरण की बात कही गई है, ऐसे में परीक्षण से गुजरने वाले अनुदेशकों का ही नवीनीकरण किया जाएगा। बीएसए की बात सुन पदाधिकारी आक्रोशित हो गए, उन्होंने कार्यालय गेट को घेर धरना प्रारंभ कर दिया। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने दोनो पक्षों में वार्ता कराई। बीएसए द्वारा दोपहर तीन बजे स्थिति स्पष्ट किए जाने के आश्वासन के बाद अनुदेशक जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पहुंच गए व धरना प्रारंभ कर दिया। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में जून में ही नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी करा ली गई, जबकि यहां नवीनीकरण को लेकर विभाग ने शिथिलता दिखाई। अब जब कि नवीनीकरण का दबाव है तो तरह-तरह के पेंच फंसा अनुदेशकों को परेशान किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष वरुण पटेल ने कहा कि नवीनीकरण को लेकर किसी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजू वर्मा ने कहा कि यदि समय रहते अनुदेशकों की समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो अनुदेशक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान श्रीराम शाही, नरेंद्रनाथ त्रिपाठी, दिलीप पटेल, दिनेश गुप्ता, अनुज तिवारी, निधि श्रीवास्तव, स्वेच्छा श्रीवास्तव, अनुराधा, नीलम ¨सह, रीना, मधुबाला, शशिप्रभा, शाहरुख खान, शेषनाथ यादव, राहुल मौर्य, सुनील वर्मा, सूर्यप्रकाश, अश्विनी समेत अन्य अनुदेशक मौजूद रहे।