शिक्षकों व कर्मचारियों की खंगाल रहे कुंडली
अंबेडकरनगर : माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नियुक्त अधिकाि...
अंबेडकरनगर : माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों से लेकर राजकीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों तथा कर्मचारियों की कुंडली खंगाली जा रही है। विभाग ने इसके लिए निर्धारित 15 पेज का प्रारूप भी जारी किया है। आगामी 25 अगस्त तक इसे अनिवार्य तौर पर भरकर विभाग में जमा करना होगा। ऐसे में जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार ने शनिवार को जिला कार्यालय में जनपद में संचालित सभी 28 राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की आकस्मिक बैठक आहूत की। ¨बदुवार चर्चा करते हुए मैराथन बैठक में डीआइओएस ने अभी तक उक्त सूचना नहीं देने वाले प्रधानाचार्यों को फटकार लगाई। बताया गया कि विभाग के इस प्रारूप में अधिकारी, शिक्षक तथा कर्मचारियों को अपनी नियुक्ति से लेकर सेवा के दौरान लिए गए अवकाश, उन पर हुई कार्रवाई, लोन समेत मानव संपदा के संपूर्ण विवरण को भरना होगा। खास बात यह है कि इसमें सिर्फ राजकीय विद्यालयों तथा डीआइओएस कार्यालय के कर्मियों को ही विवरण देने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कतिपय विद्यालयों से उक्त सूचनाएं मिली हैं। हालांकि बड़ी संख्या में अभी भी राजकीय विद्यालयों ने इसे उपलब्ध नहीं कराया है। तय तिथि के भीतर प्रारूप भरकर प्रस्तुत नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में सभी राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।