संस्था की लापरवाही से नहीं बंटीं किताबें, दूसरी संस्थाओं को किताबें वितरित करने की दी गई जिम्मेदारी
प्रतापगढ़ । एक संस्था की लापरवाही से परिषदीय स्कूलों में समय पर किताबें नहीं बट सकीं हैं। स्कूलों में नि:शुल्क किताबें वितरित कराने की जिम्मेदारी अब दूसरी संस्थाओं को सौंपी गई है। अगस्त माह के अंत तक बच्चों को सभी किताबें मिलने की उम्मीद है।
रविवार को प्रतापगढ़ दौरे पर आईं बेसिक शिक्षा व बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए पहली बार पारदर्शी तरीके से अंतर्जनपदीय शिक्षकों का स्थानांतरण किया है। इसी तरह जिले के अंदर भी शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि वह नियमित स्कूलों का निरीक्षण करें और स्कूलों में शैक्षिक माहौल बनाए। उन्होंने लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए नई रेसिपी लागू की। पुष्टाहार वितरण में धांधली रोकने के लिए इस बार प्रत्येक पैकेज में बार कोड लगाया जा रहा है। इसके अलावा माता समूह के उपस्थिति में पुष्टाहार वितरित कराने का निर्देश दिया गया है। जिससे कुपोषण को रोक जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूबे में बढ़ते अपराध पर कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अपराध में शामिल लोगों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, श्यामसुंदर टाऊ, हर्षित सिंह, मुकेश दुबे, राकेश सिंह, इंद्रसेन सिंह आदि मौजूद रहे।