महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने रविवार को सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक परिषदीय विद्यालयों को खोलने का निर्देश दिया है। यह भी कहा है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक भी उक्त अवधि में विद्यालय पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाना है। जिले के समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय पर मौजूद रहकर इस कार्य में टीम का सहयोग करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं तथा खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर विद्यालयों की जांच कराएंगे, जांच में यदि विद्यालय बंद मिला या जिम्मेदार अनुपस्थित मिले तो उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी। उन्होंने समस्त प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि वे शनिवार को प्रार्थना सभा में बच्चों को भी इसकी जानकारी प्रदान करें।