इलाहाबाद : हाईस्कूल के मॉडल पेपर पर असमंजस
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड ने इसी सत्र से पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम अपनाया गया है। ऐसे में परीक्षार्थियों को सहूलियत देने के लिए बोर्ड को मॉडल प्रश्नपत्र जारी करने का निर्देश हुआ। इंटर की परीक्षा के विभिन्न विषयों का मॉडल पेपर 19 जुलाई से अपलोड हो रहा है, अधिकांश प्रश्नपत्र वेबसाइट पर हैं। बोर्ड ने हाईस्कूल के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है लेकिन, अभी उसका मॉडल प्रश्नपत्र तैयार नहीं कराया है। परीक्षार्थियों को मॉडल पेपर के जरिए तैयारी करने में आसानी रहती है, बोर्ड की वेबसाइट लगातार देख रहे हैं लेकिन, हाईस्कूल का मॉडल पेपर अपलोड नहीं हो रहा है। उधर, अफसरों का कहना है कि इंटरमीडिएट में 2019 की परीक्षा एक प्रश्नपत्र से होनी है इसलिए प्राथमिकता के आधार पर मॉडल पेपर तैयार कराया गया, जबकि हाईस्कूल में पहले से एक प्रश्नपत्र की परीक्षा हो रही है। इसलिए अब तक मॉडल पेपर तैयार करने में अभी निर्णय नहीं हो सका है।