स्वच्छता परखने के लिए जिले में पहुंची टीम
भारत सरकार के पेयजल एवं स्व'छता मंत्रालय द्वारा स्व'छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 (स्व'छ ग्राम स्व'छ जिला) तथा वृहद स्व'छता अभियान के तहत भारत सरकार की टीम रविवार को जिले में पहुंची। टीम चार दिनों तक विभिन्न गांवों में पहुंच कर स्व'छता के पायदान पर गांवों की हकीकत को परखेगी व अपनी रिपोर्ट देगी।...
महराजगंज: भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 (स्वच्छ ग्राम स्वच्छ जिला) तथा वृहद स्वच्छता अभियान के तहत भारत सरकार की टीम रविवार को जिले में पहुंची। टीम चार दिनों तक विभिन्न गांवों में पहुंच कर स्वच्छता के पायदान पर गांवों की हकीकत को परखेगी व अपनी रिपोर्ट देगी।
खबर के मुताबिक गांव के सर्वेक्षण में स्वच्छता की स्थिति का संख्यात्मक एवं गुणात्मक आकलन कर जनपदों की रै¨कग की जाएगी। जनपदों की रै¨कग स्वच्छता के मानकों यथा सार्वजनिक स्थानों का सर्वेक्षण, स्थानीय नागरिकों का स्वच्छता के प्रति नजरिया एवं सुझाव के लिए उनके सुझावों पर आधारित होगा। शीर्ष स्थान पाने वाले जनपद को दो अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। सर्वेक्षण में जनपद के सभी ग्रामों, सार्वजनिक स्थानों यथा स्कूल, आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हाट/बाजारों, धार्मिक, स्थलों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का सर्वेक्षण किया जाएगा। टीम के आने की खबर को लेकर अधिकारी हरकत में आ गए हैं और उनकी सक्रियता और बढ़ गई है। टीम के निरीक्षण में पास होने के लिए जिले भर के गांवों को चमकाने की कवायद तेज हो गई है। 20 से 23 अगस्त तक गांवों की हकीकत देखने के लिए टीम कम से कम सात तथा अधिक से अधिक 16 ग्रामों को चिन्हित कर सर्वेक्षण करेगी। सर्वेक्षण के उपरांत अपनी रिपोर्ट पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय को सौंपेगी। जिलाधिकारी, महराजगंज अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छता का सर्वेक्षण करने के लिए टीम जिले में आ चुकी है। समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी व सफाईकर्मी को निर्देशित किया गया है कि गांवों को मानक के अनुरूप खरे रखें। सर्वेक्षण में प्रत्यक्ष निरीक्षण के लिए 30 फीसद वेटेज, नागरिकों द्वारा फीडबैक पर 35 फीसद वेटेज एवं सर्विस लेबल प्रगति के लिए 35 फीसद वेटेज दिया जाएगा।