विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार
महराजगंज:पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने, सातवें वेतन कमीशन को लागू करने व महाविद्यालयों में प्रोफेसर पदनाम दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार को जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के अध्यक्ष व प्राचार्य डा. महेशमणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार हठधर्मिता कर शिक्षकों कर्मचारियों के जायज मांग को भी नहीं मान रही है। पेंशन बुढ़ापे की लाठी है, इसे बंद किया जाना शिक्षकों व कर्मचारियों के अधिकारों पर कुठाराघात है। बीएड विभागाध्यक्ष डा. उमेश प्रसाद ने कहा कि अभी तक सातवें वेतन आयोग का लागू न किया जाना , पुरानी पेंशन को बहाल न किया जाना शिक्षक व कर्मचारी विरोधी मानसिकता का परिचायक है। दो दिन तक चलने वाले इस आंदोलन के बाद भी यदि उनकी मांगें नही मानी गईं तो 28 अगस्त को सभी शिक्षक मास कैजुअल लेकर जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। कर्मचारी संघ अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि 29 से 31 अगस्त को कर्मचारियों प्रदेश आंदोलन के गंभीर परिणाम सामने आएंगे। कार्य बहिष्कार करने वालों में डा. सुनीता त्रिपाठी, डा. प्रवीण श्रीवास्तव, डा. विजय आनंद मिश्र, डा. राणा प्रताप तिवारी, डा. देवेंद्र पाठक, डा. नंदिता मिश्र, डा. केआर यादव, प्रभाकर दूबे, डा. अक्षय कुमार, डा. प्रशांत पांडेय, डा. शैलेंद्र उपाध्याय, डा. घनश्याम शर्मा, श्रवण पटेल, डा. गोपाल ¨सह,प्रणय, सच्चिदानंद पटेल, अतुल घोष, धीरेंद्र कुमार, संतोष पटेल, शांतिशरण मिश्रा आदि मौजूद रहे।