स्कूल के सिलेंडर चोरी करने पर एफआइआर होगी अनिवार्य
जासं, बांदा : परिषदीय स्कूलों में गैस सिलेंडर व बर्तन चोरी होने की आए दिन खबरें आती हैं। लेकिन अधिकांश में शिक्षक इसकी जानकारी अधिकारियों को देकर पल्ला झाड़ लेते है। न एफआइआर होती है और न ही शासन को इसकी कोई रिपोर्ट जाती है। मगर अब ऐसा नहीं हो सकेगा। सिलेंडर चोरी होने पर इसकी एफआइआर अनिवार्य होगी। मध्याह्न भोजन योजना प्राधिकरण सचिव ने बीएसए से ऐसे स्कूलों की सूचना मांगी है जहां सिलेंडर चोरी हुए हैं और एफआइआर दर्ज कराई गई है। सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से ऐसे स्कूलों का सर्वे कराने को कहा है, जहां सिलेंडर चोरी हुए हैं। एक सप्ताह के अंदर चोरी हुए सिलेंडरों व चूल्हों की संख्या और एफआइआर दर्ज कराने वाले स्कूलों का ब्योरा मांगा है।