रसूलपुर स्कूल की जर्जर इमारत में लग रहीं कक्षाएं
संवाद सूत्र, कमालगंज : प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर की जर्जर इमारत में बच्चों की जान जोखिम में डालक...
संवाद सूत्र, कमालगंज : प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर की जर्जर इमारत में बच्चों की जान जोखिम में डालकर कक्षाएं लगाई जा रही हैं। प्रधानाध्यापक के कई बार शिकायत के बाद भी विद्यालय की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
ग्राम पंचायत महमदपुर अचला के मजरा रसूलपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय जर्जर है। विद्यालय के बरामदे के आगे का छज्जा काफी दिनों से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। कक्षा-कक्षों में लोहे के जंगलों में खिड़कियां आदि नहीं है। फर्श भी टूटी है और शौचालय दुर्दशा का शिकार है। क्षतिग्रस्त शौचालय प्रयोग के लायक भी नहीं बचे हैं। विद्यालय में पंजीकृत 77 बच्चे प्रतिदिन इसी क्षतिग्रस्त इमारत में पढ़ते हैं। प्रधानाध्यापक परवेज हुसैन ने बताया क्षतिग्रस्त विद्यालय की इमारत दुरुस्त कराने के लिए एनपीआरसी से लेकर उच्च अधिकारियों तक कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विद्यालय की मरम्मत के लिए वर्ष में मात्र पांच हजार रुपये आते हैं। इतने कम रुपयों से विद्यालय की मरम्मत नहीं हो सकती है। विद्यालय में तैनात सफाई कर्मी विद्यालय नहीं आता है, वह महमदपुर अचला गांव में काम कर चला जाता है। छज्जा टूटा है व फर्श क्षतिग्रस्त है। शौचालय भी दुर्दशाग्रस्त है, वह उपयोग के लायक नहीं है। शिक्षिकाओं व बच्चों को इधर उधर भटकना पड़ता है।
भवन प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया बस 2004-05 में करीब 3.30 लाख की लागत से विद्यालय के भवन का निर्माण कराया था। उस समय दरवाजे खिड़की लगे हुए थे। सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त थीं। निर्माण के बाद विद्यालय की रंगाई-पुताई ठीक ढंग से नहीं की गई। छज्जा बच्चों के लटकने के कारण टूटा है। दरवाजे खिड़की लोग उखाड़ ले गए हैं। लंबा समय गुजरने के साथ ही देखरेख के अभाव में बि¨ल्डग जर्जर हो गई है।