स्कूली बच्चों में वितरित हुआ ड्रेस
जासं, आजमगढ़ : तहबरपुर विकास खंड के टीकापुर गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में रविवार को ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में रजिस्ट्रार सदर सौरभ राय ने ड्रेस वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि ड्रेस से बच्चों में एकरुपता का भाव आता है। शासन द्वारा ड्रेस वितरण करा कर धनी व गरीब, ऊंच और नीच के बीच की दूरी को मिटाई जाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही बच्चों और समाज का विकास होगा। शिक्षा की गुणवत्ता पर अध्यापक ध्यान रखें। अगर किसी के परिवार या आस पड़ोस के बच्चे का स्कूल में नाम नहीं लिखा है, तो यह हम सब का कर्तव्य बनता है कि ऐसे बच्चों का स्कूल में नाम लिखवा कर उसे पढ़ने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान प्रधानाध्यापक श्यामधर यादव ने रजिस्ट्रर को अवगत कराया कि विद्यालय में कंप्यूटर मास्टर होने के बावजूद भी यहां कंप्यूटर नहीं है, जो कंप्यूटर यहां आया था उसे तहसील में लगा दिया गया। उनकी समस्या को सुनते हुए रजिस्ट्रार ने जल्द से जल्द कंप्यूटर लगवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।