आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में करेंगी योजनाओं का सर्वे
अमेठी : शासन की मंशा के अनुरूप लाभार्थी परक योजनाओं के निष्पक्ष सर्वेक्षण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दूर क्षेत्र के गावों में ग्राम पंचायत स्तरीय अन्य कर्मियों के साथ लगाया गया था, जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में दिक्कतें आ गई थीं। वहीं, दूर-दराज के क्षेत्र के गावों में सर्वे कार्य में महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आने-जाने व कार्य करने में अड़चनें आ रही थीं। इस मामले को आगनबाड़ी यूनियन ने डीएम व मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रख कार्य करने में असमर्थता जताई थी। मामले को डीएम ने संज्ञान में लेते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उन्हीं के गावों में सर्वे करने का आदेश जारी किया है।
सीडीपीओ इंचार्ज रीता सिंह ने बताया कि सर्वे के कार्य में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी दूसरे क्षेत्र में लगाये जाने से विभागीय स्तर के कार्य पोषाहार वितरण, टीकाकरण, वजन आदि बाधित हो रहे थे। अब अपने क्षेत्र में सर्वे कार्य करने में विभागीय कार्य भी नियमित तौर पर संपादित हो पायेंगे। इस आदेश की प्रति मिलते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। ब्लाक अध्यक्ष रोशनी, संयोजक संजय कुमारी, माया पाडेय, ज्योति आदि ने डीएम के प्रति आभार जताया।