स्कूल भवन के घटिया निर्माण में शिक्षकों पर गिरेगी गाज
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कायमगंज क्षेत्र के गांव पंछी नगला स्थित प्राथमिक विद्यालय का विगत सप्त...
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कायमगंज क्षेत्र के गांव पंछी नगला स्थित प्राथमिक विद्यालय का विगत सप्ताह छज्जा गिरने से छात्र की मौत हो गई थी। इस मामले को शासन ने गंभीरता से लिया। शनिवार को जिलाधिकारी ने बीएसए के अलावा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने एक सप्ताह के अंदर समय से पूर्व जर्जर भवनों की हालत व भवन निर्माण प्रभारियों की सूची सौंपने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर समय से पूर्व हुए जर्जर भवनों की सूची तैयार करें। इसके साथ ही इन भवनों के निर्माण कराने वाले शिक्षकों को भी सूची एक सप्ताह में सौंपने के आदेश दिए। डीएम ने कहा कि सूची के आधार पर पीडब्ल्यूडी स्कूल भवनों की गुणवत्ता की जांच करेगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर अमानक निर्माण कराने वाले संबंधित भवन प्रभारी शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दागी भवन प्रभारियों को बचाने का प्रयास किया गया तो खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने राजकुमार पंडित ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्होंने भवन प्रभारियों को चिह्नित करने का काम शुरू करा दिया है। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिए कि जर्जर भवनों में बच्चों को शिक्षण कार्य न कराया जाए। नजदीकी विद्यालयों में बच्चों को संबद्ध कर पढ़ाई कराई जाए।
दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण को पांच कैंप लगेंगे
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने दिव्यांग बच्चों के परीक्षण को जनपद में पांच स्थानों पर शिविर लगाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले सभी लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कैंप में कक्षा एक से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्रों का परीक्षण किया जाएगा।