स्वच्छता फीडबैक में प्रदेश के टाप टेन जिलों में पहुंचा महराजगंज
महराजगंज: भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एप एसएसजी 18 के माध्यम से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिए जाने के मामले में महराजगंज जिला प्रदेश के टाप टेन जनपदों में शामिल हो गया है। इस उपलब्धि से अधिकारी, कर्मचारी गदगद हैं। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें प्रदेश में और बेहतर रैं¨कग प्राप्त होगी। खबर के मुताबिक भारत सरकार द्वारा नागरिकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए एक एप एसएसजी-18 लांच किया गया है। इसके प्रयोग करने के संदेश को वाट्सएप, फेसबुक व सोशल मीडिया के जरिये जन-जन तक पहुंचाया भी गया।जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय व मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन प्रेम ने अभियान चलाकर इसके प्रयोग पर जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन तथा बैंक के कर्मचारियों को एप लोड कर इसका फीड बैक दिलवाया।उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला द्वारा सभी एनपीआरसी के माध्यम से शिक्षकों के मोबाइल पर एप लोड कराकर फीडबैक भेजा गया। मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन प्रेम ने बताया कि स्वच्छता फीडबैक मामले में महराजगंज जिला प्रदेश में दसवें स्थान पर है। स्मार्ट फोन उपयोगकर्ता गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एप एससजी 18 टाइप कर निश्शुल्क डाउन लोड कर लें और अपना फीडबैक देकर जिले के स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में नंबर वन बनाने में योगदान प्रदान करें।