इलाहाबाद : परीक्षा भवन के कंप्यूटर से सीबीआइ को मिले रिकार्ड
इलाहाबाद : पांच साल के दौरान हुई भर्तियों की जांच रहे सीबीआइ अधिकारियों ने मंगलवार को उप्र लोकसेवा आयोग यानि यूपीपीएससी के परीक्षा भवन से वह रिकार्ड भी हासिल कर लिया, जिसे अभी तक देने में सेक्शन प्रभारियों की तरफ से आनाकानी हुई। सोमवार से यूपी पीएससी में सीबीआइ के अधिकारी भर्तियों में गड़बड़ी से संबंधित अभिलेख जब्त कर रहे हैं तो मंगलवार को अन्य अधिकारी भी पहुंचे। सीबीआइ की अब दो टीमें पीसीएस 2015 के अलावा पीसीएस 2011 और लोअर सबॉर्डिनेट 2013 में मिली शिकायतों के आधार पर जांच करने में जुट गई हैं। 1परीक्षा भवन में जांच अधिकारियों ने दो समीक्षा अधिकारियों से साक्ष्यों को सामने रखकर पूछताछ की। यह समीक्षा अधिकारी पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल यादव के कार्यकाल में परीक्षा भवन में अहम पदों पर तैनात किए गए थे। एक जाति विशेष के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में अधिक नंबर मिलने और इसके लिए मनमाने प्रस्ताव की जानकारी इन्हीं समीक्षा अधिकारियों के पास होने की बात सीबीआइ को यूपी पीएससी में बने गवाहों ने बताई थी।