पेंशन बहाली को लेकर कलेक्ट्रेट पर गरजे कर्मचारी
अमरोहा : कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के कर्मचारी पेंशन बहाली की मां...
अमरोहा : कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के कर्मचारी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर गरजे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।
मंच के जिलाध्यक्ष यशपाल ¨सह के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारी जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। संयोजक अनूप ¨सह पैसल ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है और इसे हर हालत मे लेकर रहेंगे। सरकारी विधायक और सांसदों को तो पेंशन दे रही है परन्तु 30-40 वर्ष सरकार की सेवा करने के बाद कर्मचारियों की पेंशन बंद करके नाइंसाफी की है।
गजरौला की प्राथमिक शिक्षा भगवान भरोसे
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश चौधरी और विशिष्ट बीटीसी वैल्फेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शाहनवाज खां सैफी ने कहा कि कर्मचारियों का लक्ष्य पुरानी पेंशन पाना है। कर्मचारी अपने लक्ष्य को पाने के लिए कितनी भी मेहनत करने को तत्पर रहता है। मंच ने ऐलान किया कि पेंशन बहाली होने तक संघर्ष जारी रहेगा। कर्मचारियों ने बाद में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की। शिक्षिका रूपाली ग्रेवाल के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
धरने को देवेन्द्र त्यागी, संजीव कुमार, प्रवीण भाटी, पृथ्वी ¨सह, हरकेश ¨सह, रेखा रानी, गोपाल ¨सह, रामवीर ¨सह, वंदना, विपिन चौहान, विकास चौहान, नीरज चौहान, जयवीर ¨सह, कुलदीप त्यागी, हीरा ¨सह, शशीराज शर्मा, अनिल कुमार माहेश्वरी, पुरूषोत्तम सरन मित्तल, महेश सरन, राम अवतार शर्मा, करतार ¨सह आदि ने संबोधित किया। संचालन मुकेश चौधरी ने किया।
उधर, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के संयोजक अनूप ¨सह पैसल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने रैली निकाली और मुख्यमंत्री से समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की। इस अवसर पर योगेन्द्र शर्मा, चरन ¨सह, उदयराम, चन्द्रसैन, मूलचंद आदि मौजूद थे।