नौनिहालों को मिलेगा जूता, जगी उम्मीद
परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को जूता मिलने की उम्मीद जग गई है। नि:शुल्क वितरण के लिए जूते की आमद शुरू हो गई है। बुधवार को 24 हजार जूतों की पहली खेप जिले में आ चुकी है।...
जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों को जूता मिलने की उम्मीद जग गई है। नि:शुल्क वितरण के लिए जूते की आमद शुरू हो गई है। बुधवार को 24 हजार जूतों की पहली खेप जिले में आ चुकी है।
परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को जहां यूनिफार्म, पुस्तकें, बैग का वितरण किया जा रहा है तो नि:शुल्क जूता मोजा देने की भी योजना संचालित है। ताकि किसी बच्चे को नंगे पांव विद्यालय आने को विवश न होना पड़े। बच्चों को नि:शुल्क वितरण के लिए जूते की खेप आनी शुरू हो चुकी है। बुधवार को निदेशालय स्तर से 24 हजार जूतों की पहली खेप ब्लाक संसाधन केंद्र ज्ञानपुर पर भेजी गई है। इसी के साथ शीघ्र ही बच्चों को जूता मिलने की उम्मीद दिखाई पड़ने लगी है।