गोण्डा : स्कूलों का एडी ने किया निरीक्षण, दिये कड़े निर्देश
गोण्डा । एडी बेसिक मृदुला आनन्द ने रुपईडीह के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहजनवा और छतौनी का निरीक्षण किया। विद्यालय के योजनाओं की जानकारी ली। नि :शुल्क ड्रेस व वैग वितरण, एमडीएम, शौचालय की साफ सफाई का निरीक्षण किया। विद्यालय सम्बंधी प्रपत्रों को देखा।
शिक्षकों को विद्यालय के स्वच्छ और आकर्षक वातावरण बनाने का कड़े निर्देश दिये। रंगाई - पुताई, पेंटिंग और सदवाक्य के माध्यम से परिसर को आकर्षक बनाने की सलाह दी। शिक्षा में गुणवत्ता परखने के लिए कक्षा में बच्चों से खूब सवाल जवाब किया। अध्यापकों को टीएलएम और नवाचार के माध्यम से शिक्षण कार्य करने का निर्देश दिया। एडी ने अध्यापकों से शिक्षा में किसी तरह की शिथिलता न करने की सलाह दी।