तहसीलदार को मिला बिना मान्यता का स्कूल
संवाद सूत्र, किशुनपुर : तहसीलदार चंद्रशेखर यादव, नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा तथा बीईओ सु...
संवाद सूत्र, किशुनपुर : तहसीलदार चंद्रशेखर यादव, नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा तथा बीईओ सुनील कुमार ¨सह ने किशुनपुर कस्बे में संचालित निजी स्कूलों की जांच की। श्री फाल्गुनगिरि शिक्षण संस्थान की जांच में टीम ने विद्यालय भवन सही न होने पर संचालक को फटकार लगाई। पंजीकृत 200 बच्चे जैसे-तैसे कक्षाओं में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। लक्ष्मी मंदिर जूहा स्कूल की जांच में टीम ने अपर्याप्त शौचालय, गंदगी तथा पंखे न होने पर नाराजगी जाहिर की। गुरुदेव आइडियल स्कूल में बिना मान्यता कक्षाओं का संचालन देख अधिकारियों का पारा चढ़ गया। विद्यालय में 127 बच्चे पंजीकृत थे। संचालक हरिओम अग्रवाल को फटकार लगाते हुए अफसरों ने तत्काल कक्षाओं का संचालन बंद कराने के निर्देश दिए। मां दुर्गा शिक्षण संस्थान की जांच में वलीपुर गांव की मान्यता पर कस्बे में विद्यालय का संचालन मिला। संचालक मयंक गुप्त ने भवन निर्माण के बाद विद्यालय का स्थानांतरण कर लेने की बात कही।