बीटीसी छात्रा कॉलेज परिसर में ट्रैक्टर की चपेट आई, मौत
दानगंज। चोलापुर थाना क्षेत्र के बलिरामगंज के पास स्थित बाबा विश्वनाथ महाविद्यालय के परिसर में मंगलवार को बीटीसी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा देने आयी छात्रा आंचल चौबे को ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। घायल छात्रा को कॉलेज स्टॉफ पं. दीनदयाल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस घटना से इनकार करती रही। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रूपचन्द्रपुर निवासी अशोक चौबे की बेटी आंचल चौबे बाबा विश्वनाथ महाविद्यालय में बीटीसी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा देने आयी थी। वह अपनी दोस्त के साथ परिसर में ही नल पर पानी पीकर लौट रही थी कि मिट्टी गिरा रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। कॉलेज कर्मचारियों ने तत्काल परिजनों को सूचित किया। इलाज के लिए चोलापुर सामुहिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहां से पंडित दीन दयाल अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी। आंचल चौबे के पिता किसान हैं। उसका एक छोटा भाई शुभम चौबे है। कॉलेज के प्रबंधक मनीष पांडे ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए मैदान को समतल किया जा रहा था। इसके लिए ट्रैक्टर मिट्टी गिराने आया था और बैक करने के दौरान छात्रा उसकी चपेट में आ गई। वहीं चोलापुर पुलिस पूरे मामले को दबाने में लगी रही।
पिता ने लगाया लापरवाही का आरोप
छात्रा के पिता ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि जब कॉलेज में परीक्षा चल रही थी और सैकड़ों छात्र परिसर में मौजूद थे तो परिसर में ट्रैक्टर से मिट्टी क्यों गिराया जा रहा था। परीक्षा समाप्त होने के बाद भी यह कार्य कॉलेज प्रशासन कर सकता था। वहीं छात्रा की मौत की खबर मिलते ही रूपचन्द्रपुर गांव में मातम है।