शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश
महराजगंज:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बुधवार सुबह नौ बजे प्राथमिक विद्यालय बिरैचा का निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया। विद्याíथयों से सवाल पूछे और उचित जवाब मिलने पर शाबाशी दी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वातावरण, बच्चों का अधिगम स्तर, दस्तक अभियान की सफलता, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, मध्यान्ह भोजन, विद्यालय अभिलेखों और विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ की गई शिकायत की जांच की।
डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी ने शिक्षा में नवाचारों के प्रयोग के बारे में बताया तो बीएसए ने डॉ त्रिपाठी को पुरस्कृत करने की घोषणा की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुलाकर विद्यालय के विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया। विद्यालय प्रबंध समिति की इस बैठक में एसएमसी अध्यक्ष मोहन, रामबृक्ष, सुग्रीव, तेतरा देवी, अनीमुल और इसरावती देवी ने भाग लिया।