अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से स्पष्टीकरण तलब
महराजगंज : जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार जायसवाल ने शनिवार को सीडीपीओ कार्यालय धानी, आंगनबाड़ी केंद्र रामपुर व कानापार का निरीक्षण किया। रामपुर केंद्र पर अनुपस्थित मिलीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुधा श्रीवास्तव से स्पष्टीकरण तलब किया। आंगनबाड़ी केंद्र रामपुर में सहायिका शांति देवी संग तीन से छह वर्ष के 15 बच्चे उपस्थित मिले। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अभिलेख न मिलने पर नाराजगी जताई और सुधरने की चेतावनी दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सीडीपीओ कार्यालय धानी का दोपहर में निरीक्षण किया तो सीडीपीओ निर्भय ¨सह व रीता मणि त्रिपाठी उपस्थित मिलीं। कार्यालय परिसर में बड़ी-बड़ी घास व झाड़ झंखाड़ देख नाराजगी जताई और चेतावनी देते हुए परिसर की नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया। पोषाहार वितरण के बारे में सीडीपीओ से जानकारी ली और निर्देश दिया कि बचपन दिवस, ममता दिवस व लाडली दिवस पर प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार का वितरण सुनिश्चित कराएं। इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी। कानापार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में कार्यकर्ता अवकाश पर मिलीं। सहायिका संग 15 बच्चे उपस्थित मिले पर केंद्र में गंदगी का अंबार मिला। इससे नाराज अधिकारी ने सहायिका को चेतावनी दी और नियमित सफाई का निर्देश दिया। इस केंद्र पर एएनएम बच्चों को टीका लगाती मिलीं।