आवासीय विद्यालयों में अभिभावकों की भी बनेगी आइडी
बाराबंकी : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और आश्रम पद्धति स्कूल की बालिकाओं के अभिभावकों का भी आइडी बनेगाी। आइडी दिखाने के बाद ही विद्यालय के अंदर प्रवेश मिलेगा। जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी कर दिया है।
प्रत्येक विकास खंडों में एक बालिका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित हैं। यहां 100 बालिकाएं पढ़ाई कर रहीं है। साथ ही रामसनेहीघाट क्षेत्र में सनौली में आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय हैं, यहां 480 बालिकाएं इंटर तक हैं। इन आवासीय विद्यालयों के अभिभावकों का स्कूल की ओर से आइडी बनेगी। जब अभिभावकों को छात्राओं से मिलना होगा तो अपने साथ आईडी लानी होगी। सुरक्षा की ²ष्टि से जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। छात्रावास में भी यही व्यवस्था लागू कर दी गई है।
बनेगा ग्रुप, रहेगी शिक्षकों की नजर : आवासीय विद्यालयों में 25-25 छात्राओं का ग्रुप बनाकर शिक्षिकाओं के हवाले कर दिया है। अब यह दिन और रात में छात्राओं की चार बार उपस्थिति लेंगी। हर वक्त इन बच्चों को पढ़ाने के साथ ही नजर रखेंगी, विद्यालय परिसर के अंदर कहां जा रही है, देखेंगी। साथ ही चौकीदार, गार्ड और रसोइया की भी जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है कि वे लगातार बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहेंगे।
सिर्फ मां-बाप के हवाले होंगी बालिकाएं : यदि बालिका को छुट्टी पर जाना चाहती है तो सिर्फ माता और पिता के आने पर ही दी जाएगी। या फिर उस अभिभावक को बालिका अवकाश के लिए सौंपी जाएगी, जिसकी आइडी स्कूल से बना होगा।