सरकारी तंत्र पर भारी पड़ रहे एनजीओ-शिक्षक
सरकारी स्कूलों में बच्चों को एमडीएम बांटने में चल रही मनमानी।...
अलीगढ़ : सरकारी स्कूलों में बच्चों को एमडीएम बांटने में एनजीओ व हेडमास्टर मिलकर प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बेलामार्ग स्थित बालक पाठशाला नंबर 44, कन्या पाठशाला 41 और बालक पाठशाला 29 एक ही परिसर में संचालित हैं। यहां एमडीएम की सप्लाई जागृति संस्था करती है। टैंपो में सब्जी-चावल अलग-अलग नहीं बल्कि मिलाकर लाया जाता है। अलग बर्तन भी नहीं थे। निर्देश हैं कि वाहन पर संस्था का नाम होगा व खाना अलग बर्तनों में अलग-अलग दिया जाएगा। तीनों स्कूल की प्रधान अध्यापिकाओं (हेड) ने एक बार भी विरोध नहीं जताया। एमडीएम सड़क पर ही बाल्टी में पलटाया गया।
बालक पाठशाला 44 में हेड प्रीति वर्मा ने बताया कि बच्चों को दिक्कत न हो इसलिए खाना मिलाकर मंगवाते हैं। कन्या पाठशाला 41 की हेड जिज्ञासा प्रधान ने कहा कि गुणवत्ता में कमी हो तो शिकायत करते हैं। बालक पाठशाला 29 नंबर में हेड का प्रभार संभाल रही शिक्षामित्र लता वाष्र्णेय ने कहा हमेशा मिक्स कराकर ही खाना मंगवाते हैं। ज्यादा बच्चे खाना नहीं खाते, कई तो अपने घर से लाते हैं। एनजीओ संचालक मृत्युंजय ने बताया कि वाहन खराब होने से दो दिन से टैंपो में खाना जा रहा है। बच्चे लड़ें नहीं इसलिए शिक्षिकाएं मिलाकर ही खाना मंगाती हैं। बर्तन अलग करने की व्यवस्था भी कराएंगे।
नोटिस देकर कराएंगे जांच
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है, एबीएसए से इसकी जांच कराई जाएगी। आज ही एनजीओ को नोटिस जारी होगा व स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।