इलाहाबाद : अब प्रधानाचार्य पद के अभ्यर्थी घेरेंगे कार्यालय, अभ्यर्थी भी चयन बोर्ड की कार्यशैली को लेकर खासे नाराज
इलाहाबाद : प्रतियोगियों के बाद अब प्रधानाचार्य पद के अभ्यर्थी भी चयन बोर्ड की कार्यशैली को लेकर खासे नाराज हैं। माध्यमिक कालेजों में बड़ी संख्या में प्रधानाचार्यो के पद खाली हैं, इस पर हाईकोर्ट पिछले दिनों सख्त टिप्पणी कर चुका है, इसके बाद भी चयन बोर्ड ने इंटरव्यू शुरू कराने में तेजी नहीं दिखाई है। इसके विरोध में मंगलवार से कार्यालय व अध्यक्ष का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया गया है। 1माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र के सचिव दिव्यकांत शुक्ल से प्रधानाचार्य पद के अभ्यर्थी डा. निरंजन सिंह की अगुवाई में मिले। अशासकीय कालेजों में एक दशक से प्रधानाचार्यो की नियुक्तियां न होने पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि चयन बोर्ड की अनदेखी से नब्बे फीसदी कालेजों में स्थाई प्रधानाचार्य नहीं है। हाईकोर्ट तक ने इसका संज्ञान लिया है लेकिन, जिम्मेदार लोग नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाने से न जाने क्यों हिचक रहे हैं।