महराजगंज : उत्पीड़न के खिलाफ गरजे प्राथमिक शिक्षक
महराजगंज : एससी, एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष राम दुलारे के नेतृत्व में उत्पीड़न के खिलाफ शनिवार को आवाज उठाई। जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। खूब गरजे, शासन-सत्ता में बैठे अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई और दिन पर धरने पर बैठे रहे और शाम को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। शिक्षकों ने ज्ञापन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर अनुसूचित जाति के शिक्षकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। कहा कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी बीएसए ने शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया और आश्वासन की घुट्टी पिला कर वापस कर दे रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी के हठवादी रवैये के कारण शिक्षक खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। सप्ताह भीतर शिक्षकों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो अनुसूचित जाति के शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अनिल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, दिनेश कुमार विद्रोही, मंत्री हरे राम गौतम, मंडल कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गौतम, अनिरुद्ध निराला, कृष्णदेव, विजेंद्र कन्नौजिया, गणेश चंद, संतोष अग्निहोत्री, मुन्ना लाल, सतीश कुमार, शिवमूरत, जितेंद्र भारती, संजीव कुमार, अवधेश वेदकर, दीनबंधु, दिनेश, जैनेंद्र, अमित कुमार, यशोदानंद भारती, नर्वदा चंद, उमेश चंद गौतम, राम किशोर, किशोर प्रसाद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।