औरैया : इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी, बोर्ड परीक्षा से पहले बनेगी शिक्षकों की कुंडली
जागरण संवाददाता, औरैया: इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। बीते वर्ष की गलतियों को सुधारते हुए शिकंजा निजी व एडेड स्कूलों पर कसा है। क्योकि स्कूल प्रबंध तंत्र द्वारा कापियों के मूल्यांकन के समय शिक्षकों को लेकर आनाकानी की जाती है। यह मनमाना रवैया मानव संपदा के पोर्टल से पकड़ा जाएगा। क्योंकि शिक्षकों का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
बोर्ड परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के समय कुछ स्कूलों के प्रबंध तंत्र द्वारा शिक्षकों को लेकर आनाकानी की जाती है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों का डाटा अपलोड करने के लिए मानव संपदा नाम का एक पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन किए जाने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया। आदेश मिलने के बाद ही जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों को डाटा अपलोड करने के निर्देश दे दिए है। यहां प्रधानाचार्या व प्रबंधक का कोई बहाना नहीं चलेगा। यहां शिक्षकों का डाटा विषय वार भरा जाएगा। इसमें शिक्षकों का स्कूल में कार्यकाल कितना रहा है। यह भी दर्शाया जाएगा। वहीं स्कूल के रिटायर्ड शिक्षकों का ब्योरा भी अपलोड करना होगा। ताकि जरूरत पड़ने पर इन शिक्षकों की भी मदद ली जा सके। माध्यमिक के शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि परिषद के इस प्रयास से शिक्षकों की योग्यता का पता लग सकेगा। किसी शिक्षक की योग्यता पर संदेह है तो उसकी भी जानकारी मिल जाएगी।