राष्ट्रगान का विरोध करने वाले दो और आरोपितों को जेल
महराजगंज : कोल्हुई थाना क्षेत्र के मदरसा अरबिया अहले गर्ल्स मलंगडीह बड़गों में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस महापर्व पर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी से इंकार करने, विद्यार्थियों को राष्ट्रगान गाने से मना करने व वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार मो. निजाम व अजलूर रहमान को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपितों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित मौलाना जुनैद अंसारी शुक्रवार को जेल भेजे गए थे। पुलिस अधीक्षक आरपी ¨सह ने पत्रकारों को बताया कि विद्यार्थियों को राष्ट्रगान गाने से मना करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद मौलाना जुनैद अंसारी निवासी ग्राम बड़गों टोला मलंगडीह, मो. निजाम निवासी मिठौरा बाजार व अजलूर रहमान निवासी ग्राम मेघौली खुर्द थाना निचलौल के खिलाफ उमेश यादव की तहरीर पर धारा-124ए, 153बी भादवि, 2, 3 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 व 7 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की थी। पुलिस टीम ने गुरुवार को दोपहर में मौलाना जुनैद अंसारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था और कोर्ट ने मौलाना को जेल भेज दिया था पर दो सह आरोपी मो. निजाम व अजलूर रहमानी फरार हो गए थे। संभावित ठिकानों पर छापा मारने के बाद दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी तो आज मदरसे के सभी कमरों की जामा तलाशी ली गई। इस तलाशी के दौरान मदरसे के एक कमरे में छिपे मो. निजाम व अजलूर रहमान को कोल्हुई पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोपहर बाद कोल्हुई पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने मो. निजाम व अजलूर रहमानी को जेल भेज दिया। इस तरह इस मामले में शामिल तीनों आरोपित जेल जा चुके हैं।
===========
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मो. निजाम अली पुत्र अब्दुल वहीद, निवासी ग्राम मिठौरा बाजार थाना निचलौल, महराजगंज
2- अजलूर रहमान पुत्र इसहाक अली निवासी ग्राम मेघौली खुर्द थाना निचलौल, महराजगंज
-----------
पुलिस टीम पुरस्कृत
राष्ट्रगान का विरोध करने, विद्यार्थियों को राष्ट्रगान से मना करने व राष्ट्रीय ध्वज की सलामी लेने से इंकार करने से संबंधित वीडियो वायरल होने के 36 घंटे के भीतर सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोल्हुई थानाध्यक्ष उपेंद्र मिश्र, उप निरीक्षक भारत भूषण ¨सह, आरक्षी अशरफ अली व अरुण यादव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी।