देवरिया : पुरानी पेंशन बहाली के लिए अंतिम दम तक लड़ेंगे
देवरिया : उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के जनपद इकाई की बैठक विकास भवन में रविवार को हुई, जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष मिश्रीलाल यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हम अंतिम दम तक लड़ेंगे। पेंशन सरकारी खजाना से ही लेंगे। पेंशन राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों का हक है, कोई भीख नहीं। उन्होंने 16 जनवरी 2004 को जारी शासन के पत्र पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि यह आदेश नियमावली के विपरीत है। इस आदेश के कारण प्रदेश में सहायता प्राप्त अनुसूचित जाति प्राइमरी पाठशालाओं से सेवानिवृत्ति के बाद खाली पदों पर भर्ती न होने के कारण विद्यालय शिक्षक विहीन होते जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष रामअधार यादव व जिला संयोजक बटे कृष्ण दुबे ने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से अनुसूचित जाति के प्राथमिक विद्यालयों में बालक-बालिकाओं को निश्शुल्क बैग न देकर भेदभाव किया जा रहा है, जो दुखद है। जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में इस योजना का लाभ बच्चों को मिल रहा है। यदि भेदभाव बंद नहीं हुआ तो उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होगा। अध्यक्षता बृजराज प्रसाद व संचालन गुलाब गुप्ता ने किया। बैठक को रामकृपाल प्रसाद, जयप्रकाश श्रीवास्तव, महेंद्र ¨सह, सुरेश प्रसाद, रामाश्रय यादव, मतई प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद ने भी बैठक को संबोधित किया।