गलत सूचना ने स्कूलों से छीन लिए प्रधानाध्यापक
जागरण संवाददाता, औरैया : यह कोई खेल था मात्र लापरवाही लेकिन जिला के बेसिक शिक्षा विभाग...
जागरण संवाददाता, औरैया :
यह कोई खेल था मात्र लापरवाही लेकिन जिला के बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय की गलती से सदर ब्लाक के एक स्कूल को छोड़कर बाकी 75 स्कूल इस साल प्रधानाध्यापक से वंचित रहेंगे। क्योंकि बेसिक शिक्षा सचिव को भेजी गई सूची में इन विद्यालयों में छात्र संख्या 100 से कम दिखाई गई है जबकि हकीकत में करीब 40 विद्यालयों में संख्या 100 से ज्यादा है। यह गलती किसकी है यह तो कोई नहीं बता रहा है लेकिन कहा जा रहा दूसरी सूची भेज दी गई है। जल्द ही प्रधानाध्यपकों की सूची वहां से आ जाएगी।
नियमानुसार उच्च प्राथमिक स्कूलों में एक सैकड़ा छात्र संख्या होने पर प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की जाती है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग हर साल छात्राओं का ब्यौरा मांगा जाता है। वहां प्रधानाध्यापक का पद रहता है नहीं तो यह पद निरस्त कर दिया जाता है। इस वर्ष भी बेसिक शिक्षा के सचिव ने जनपद से इसकी सूचना मांगी थी। जनपद में 443 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इसमें औरैया ब्लाक में 76 विद्यालय में है। इसबार भेजी गई सूची में 75 विद्यालयों में छात्र संख्या 100 से कम दिखाई गई है। जबकि 40 से ज्यादा विद्यालयों में यह संख्या सौ से पार है। सूची को आधार बनाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग इन स्कूलों में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति करने से इनकार कर दिया।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
कुछ विद्यालयों की छात्र संख्या गलत चली गई। दूसरी सूची विभाग को भेजी जा चुकी है। एक दो दिन में प्रधानाध्यापकों की दूसरी सूची आ जाएगी।
-एसपी ¨सह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।