सातवें वेतनमान व पुरानी पेंशन को लेकर धरना
संस, हाथरस : पीसी बागला महाविद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठकर प्रदेश सरकार से अविलंब सातवां वेतनमान दिए जाने तथा पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।
धरने का नेतृत्व शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. साहब ¨सह व सचिव डॉ. राजेश कुमार ने किया। धरने में बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ. रमा शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों को सातवें वेतनमान को नहीं दे रही है। वाणिच्य विभाग के डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि संघर्षशील एकता के बिना कभी लक्ष्य नहीं मिल सकता। डॉ. सत्यदेव पचौरी ने पारस्परिक सौहार्द और सांगठनिक एकता के बल का आह्वान किया। डॉ. यूपी ¨सह ने सरकार की उदासीनता का जिक्र करते हुए संघर्षशीलता का आह्वान किया। डॉ. देवेन्द्र कुमार ¨सह, डॉ. डीके दीक्षित ने सरकार को किसान और शिक्षक विरोधी बताया। शिक्षक संघ सचिव डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि संघर्षशील जिजीविशा तथा अपराजेय इच्छाशक्ति से ही सरकार से मांगे मनवाना संभव है। धरने में डॉ. देवदत्त ¨सह, डॉ. रजनीश, डॉ. केएन त्रिपाठी, डॉ. प्रेमप्रकाश, डॉ. दीपा ग्रोबर, डॉ. विमलेश, डॉ. पप्पू चौधरी, डॉ. दानिश, डॉ. अहमद इकबाल, डॉ. सुनंदा महाजन, डॉ. संध्या, डॉ. प्रीति वर्मा मौजूद रहे।