बिना मान्यता चल रहे स्कूलों के बच्चों का नहीं होगा एडमिशन
(अमेठी) : कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले व बिना मान्यता स्कूल के छात्रों का एडि...
जासं, गौरीगंज (अमेठी) : कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले व बिना मान्यता स्कूल के छात्रों का एडमिशन लेने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए संबंधित स्कूल की मान्यता समाप्त करने के अलावा जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि अमान्य स्कूलों व कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों का एडमिशन मान्यता प्राप्त स्कूल नहीं लेंगे। यदि किसी स्कूल द्वारा ऐसे किया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही छात्र संख्या के अनुसार ही एडमिशन लेने के आदेश दिए गए हैं। अमान्य विषय में भी एडमिशन ने लेने के लिए स्कूलों को हिदायत दी गई है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने कहा कि आदेश का अनुपालन न करने वाले मान्यता प्राप्त स्कूलों की मान्यता समाप्त की जाएगी। इसके अलावा जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक दंड की वसूली भू राजस्व की तरह कराई जाएगी।