चंदौली : अब तक नहीं बनी विद्यालय की बाउंड्री
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंजबसनी का बाउंड्रीवाल नेशनल हाईवे-6 लेन करते समय तोड़कर मुआवजा भी विभागीय अधिकारियों को दे दिया। बावजूद इसके अभी तक विद्यालय की बाउंड्री नहीं बनाई गई। इसको लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है। नेशनल हाईवे के किनारे...
जागरण संवाददाता, ताराजीवनपुर (चंदौली) : पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंजबसनी का चहारदीवारी विहीन परिसर बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। हाईवे चौड़ीकरण के समय चहारदीवारी तोड़ी गई थी और इसका मुआवजा भी विभाग को दिया गया था। बावजूद इसके अभी तक विद्यालय की बाउंड्री नहीं बनाई गई। इसको लेकर अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
नेशनल हाईवे के किनारे पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंजबसनी में छोटे-छोटे बच्चे प्रतिदिन पढ़ने जाते हैं। विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होना खतरे से खाली नहीं है। विडंबना यह है कि 3 वर्ष पूर्व नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के समय विद्यालय की बाउंड्रीवाल तोड़ दी गई थी। उसका मुआवजा भी शिक्षा विभाग के खाते में ट्रांसफर हो गया लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय का बाउंड्रीवाल नहीं करा सका। इससे हमेशा दुर्घटना होने की भय बना रहता है। इसको लेकर अभिभावकों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को मौखिक व लिखित रूप से बाउंड्रीवाल कराने की मांग भी लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। अभिभावक सिराजुद्दीन, चंद्रशेखर यादव, पारस, सत्यनारायण, रामविलास आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बाउंड्रीवाल का निर्माण कराए जाने की मांग की है।