बीएसए को नहीं भेजी मिड-डे मील की जांच रिपोर्ट
हाथरस : जिले के स्कूलों में एसडीएम द्वारा की गई मिड-डे मील की जांच रिपोर्ट अभी...
संवाद सहयोगी, हाथरस : जिले के स्कूलों में एसडीएम द्वारा की गई मिड-डे मील की जांच रिपोर्ट अभी तक कुछ राजस्व व पंचायत कर्मियों ने बीएसए कार्यालय नहीं पहुंचाई है। इनमें सिकंदराराऊ के तीन व हाथरस तहसील के 45 लेखपाल के अलावा 40 ग्राम पंचायत अधिकारी शामिल हैं। अब बीएसए हरिश्चंद्र ने एसडीएम सिकंदाराराऊ, हाथरस व डीपीआरओ को पत्र लिखकर रिपोर्ट भिजवाने के लिए कहा है।
एमडीएम प्राधिकरण ने जिले के स्कूलों में मिड-डे मील, ताजे फल, खाद्यान्न की गुणवत्ता, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की स्थिति, किचिन शेड की जानकारी के लिए 23 जुलाई को निरीक्षण के निर्देश दिए थे। इसके लिए राजस्व व पंचायत विभाग के कुल 239 अफसर व कर्मचारियों को लगाया गया था। 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी संपूर्ण रिपोर्ट बीएसए कार्यालय नहीं पहुंच सकी है। इस कारण रिपोर्ट आगे डीएम व उच्च अधिकारियों के पास तक नहीं पहुंच पा रही है।