हर महीने डेढ़ सौ स्कूलों का करें निरीक्षण
गोंडा : डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने डॉयट परिसर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बाि...
गोंडा : डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव ने डॉयट परिसर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं में यूनिफार्म वितरित किया। अध्यापकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया। उधर, बैठक में हर महीने डेढ़ सौ स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश दिया।
डीएम ने कस्तूरबा विद्यालय में दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पौधरोपण किया गया। छात्राओं से सवाल भी पूछे गए। देवीपाटन मंडल की सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मृदुला आनंद, बीएसए रमाकांत वर्मा, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी डॉ. रमेश चंद्र चौबे, जिला समन्वयक रजनी श्रीवास्तव, एबीआरसी इरफान मोईन, अफसर हसन सहित अन्य मौजूद रहे। उधर, कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने बीएसए के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें हर दिन पांच स्कूलों को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। एडी बेसिक व बीएसए को खुद भी स्कूलों का निरीक्षक कर सत्यता की जांच करते रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि एक महीने बाद शैक्षिक गुणवत्ता की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद जिम्मेदारी तय होगी।