कानपुर देहात के एक स्कूल में ध्वज के पाइप में करंट से चार बच्चे व अनुदेशक झुलसे
स्कूल के ऊपर से निकली है हाईटेंशन लाइन, जिससे हादसा हुआ। दो बचों व अनुदेशक की हालत गंभीर बताई जा रही है।...
कानपुर (जेएनएन)। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में परिषदीय स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वज का पाइप ऊपर निकली हाईटेंशन लाइन से छू जाने पर करंट की चपेट में आकर चार बच्चे व अनुदेशक झुलस गए। शिक्षकों व ग्रामीणों ने सभी को हवासपुर सीएचसी में भर्ती कराया। अनुदेशक व दो बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
कानपुर देहात के जैतापुर गाव के प्राथमिक व जूनियर स्कूल एक ही परिसर मे बने हैं। स्वतंत्रता दिवस पर दोनों स्कूलों का सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे ध्वज लगाने के लिए लोहे का पोल लगाया जा रहा था। इस बीच पोल ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के तार में छू गया। पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर अनुदेशक लक्ष्मण सिंह व बच्चे रिषभ (9) कक्षा 3, लोकेंन्द्र (14) कक्षा 7 , धीर सिंह (11) कक्षा 5, दुष्यंत (11) कक्षा 5 झुलस गए।
आनन फानन शिक्षकों व ग्रामीणों ने सभी को हवासपुर सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत मे सुधार न होने पर अनुदेशक लक्ष्मण सिंह, रिषभ व लोकेंन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि तीन को जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि दो का यहीं उपचार हो रहा है।
खंड शिक्षा आधिकारी संदलपुर अनूप कुमार ने बताया कि प्राथमिक बिधालय के हेड मास्टर बलवान सिंह व जूनियर के हेड मास्टर विजय कुमार से इस बाबत जानकारी कर रिपोर्ट बीएसए को भेजी जा रही है। बच्चों को वह स्वयं अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रहे हैं।