महराजगंज : एकरूपता का बोध कराता है स्कूली गणवेश
महराजगंज : नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाकला में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम के तहत बुधवार को एसएसबी के 66 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट रितेश कुमार द्वारा सैकड़ों बच्चों में स्कूली ड्रेस वितरित किया गया। सहायक कमांडेंट रितेश कुमार ने कहा कि स्कूली गणवेश बच्चों के भीतर एकरूपता का बोध कराता है। ताकि बच्चे आपसी तालमेल के साथ बिना किसी भेदभाव के पढ़ाई कर आगे बढ़ें। इसके बाद रितेश कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय बरवाकला के 190 बच्चों एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 103 बच्चों में दो-दो सेट ड्रेस वितरित किया गया।
इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय जायसवाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार कश्यप, सुरेंद्र लोहिया, शबाना बानो, धर्मेंद्र कुमार, पूर्णमासी प्रसाद, सोमई प्रसाद, सतीश कुमार, रामसमुझ, पातीराम शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। खनुआ प्रतिनिधि के अनुसार हरदीडाली में स्थित प्राथमिक व प्राइमरी विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पांडेय एवं ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार द्वारा कुल 150 छात्र-छात्राओं में ड्रेस वितरित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए राघवेंद्र पांडेय ने कहा देश और समाज की उन्नति का आधार प्राथमिक शिक्षा है। इसमें गुणात्मक सुधार के लिए सरकार ²ढ़ संकल्पित हैं, जिससे बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में भी हर सुविधा मुहैया हो सके। इस दौरान प्रधानाचार्य विनोद कुमार गौतम, अर्चना मद्धेशिया, शिखा जायसवाल, उमाशंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।