महराजगंज : ड्रेस पाकर खुशी से चहक उठे बच्चे
जासं, घुघली, महराजगंज: प्राथमिक विद्यालय अमोढ़ा में सोमवार को प्रधानाध्यापक रिजवानुल्लाह खान द्वारा बच्चों के बीच यूनिफार्म वितरित किया गया। ड्रेस पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्राथमिक विद्यालय अमोढा के बच्चों में ड्रेस का वितरण करने के उपरांत रिजवानुल्लह खान ने कहा कि यूनिफार्म का शिक्षा में बहुत महत्व है, जिससे सभी बच्चे एक समान दिखते हैं। सबसे प्रमुख बात यह है कि सभी में एकरूपता बनाए रखने में यूनिफार्म का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाला हर बच्चा चाहे वह किसी भी मजहब का हो सभी बच्चों का एक समान ध्यान रखना ही स्कूल का कर्तव्य है । जिसमें गरीब एवं अमीर दोनों बच्चों को सामान रूप से शिक्षा देने का कार्य किया जाता है।