पेंशन बहाली को कर्मचारी व शिक्षक हुए लामबंद
आजमगढ़ : कर्मचारी व शिक्षकों ने गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रिक्शा...
आजमगढ़ : कर्मचारी व शिक्षकों ने गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रिक्शा स्टैंड पर धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारी व शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप ठोस कदम उठाने की मांग की। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष र¨वद्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि पेंशन हमारे वेतन का बचा हुआ अंश है। कोई खैरात नहीं जो कर्मचारियों को मिलना ही चाहिए। हम अपने वेतन से कटे हुए धन को शेयर बाजार में नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि सांसद विधायक एक बार शपथ लेकर आजीवन पेंशन लेते हैं, जब कि 30-40 वर्ष सरकार की सेवा के बाद भी कर्मचारी खाली हाथ घर जाने को मजबूर हैं, जो अब नहीं चलेगा। आज पूरा कर्मचारी समाज आक्रोशित है और पेंशन को अपनी ¨जदगी मांग रहा है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेश राय ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली जनहित में है। श्री राय ने कहा कि किसी भी दल की सरकार केंद्र में रही हो या आगे आने वाली हो उसके घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली नहीं है, क्योंकि सभी दलों के नेता शेयर बाजार से जुड़े पूंजीपतियों से अपना संबंध रखते हैं। ऐसी स्थिति में वह केवल येन-केन प्रकारेण सरकार में रहना चाहते हैं। धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद रेलवे फेडरेशन संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, आयकर विभाग, वाणिज्य कर विभाग, पोस्ट आफिस विभाग, आईटीआई संघ, डिप्लोमा इंजीनियर संघ व ¨सचाई विभाग सहित समस्त विभागों के लोगों ने समर्थन दिया। इस अवसर पर अवलेंद्र ¨सह, अनिल तिवारी, संजय पाडेय, शैलेश राय, संजय यादव, भूपेंद्र वर्मा, सुरेंद्र लाल, अनीता साइलेस, शेषनाथ मिश्र, बालेकेश दूबे, दिनेश ¨सह सहित आदि लोग उपस्थित थे।