साहब गए भूल और खुल गए फर्जी स्कूल
बलरामपुर: जिले में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों को बंद कराने में अफसरों को पसीने छूट रह...
बलरामपुर: जिले में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों को बंद कराने में अफसरों को पसीने छूट रहे हैं। फर्जी स्कूलों को बंद कराने का दावा एक माह बाद ही फुर्र हो गया। मई में डीएम कृष्णा करुणेश के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अफसरों ने आनन-फानन में जिले के 30 फर्जी स्कूलों पर ताले लगवाए थे, जिसमें से अधिकांश स्कूल जुलाई शुरू होते ही पुन: खुल गए। कई विद्यालय संचालक स्कूलों के नाम का बोर्ड हटवाकर विभाग की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। जुलाई खत्म हो गया लेकिन, अफसरों ने इन स्कूलों की पड़ताल करना मुनासिब नहीं समझा। वहीं अप्रैल में इन स्कूलों में मोटी रकम देकर बच्चों का दाखिला कराने वाले अभिभावक बेबस नजर आ रहे हैं। बीएसए हरिहर प्रसाद का कहना है कि स्कूलों की जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।