बीएसए दफ्तर पर गरजे शिक्षक
महराजगंज:एससी/एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में गुरुवार को बीएसए कार्यालय गेट पर विरोध जारी रखा। शिक्षकों ने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे बीएसए कार्यालय का घेराव करेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर दलित शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। संवैधानिक रूप से संगठन का आंदोलन भी चल रहा है, सभी को हिम्मत रखते हुए अपने विरोध को जारी रखना होगा। मंत्री हरेराम गौतम ने कहा कि बीएसए की हठधर्मिता के कारण संगठन के पदाधिकारियों में काफी रोष है। जिलाध्यक्ष रामदुलारे ने कहा कि दलित शिक्षक अपने विरोध कार्यक्रम को गति देने के लिए तैयार रहें। संचालन महामंत्री अनिल कुमार ने किया। नर्वदाचंद व विजेंद्र कन्नौजिया ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान कृष्णदेव, गणेशचंद, रामेश्वर प्रसाद, जैनेंद्र कुमार, शिवेंद्र भारती, संजीव कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।