स्कूल की छत पर बच्चे को लगा करंट
विद्युत विभाग की लापरवाही से सोमवार सुबह जसलई के प्राथमिक स्कूल की छत पर बिजली के तारों की चपेट में आने से एक बच्चे को करंट लग गया। हादसे से अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक बच्चे को प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर लाए। बीएसए हाल चाल जान इलाज का भरोसा दिया है।...
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: विद्युत विभाग की लापरवाही से सोमवार सुबह जसलई के प्राथमिक स्कूल में छत पर खेलते समय एक बच्चे को करंट लग गया। दूसरे स्कूल के शिक्षक उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाए, जहां से प्राइवेट में भर्ती कराया गया है।
प्राथमिक स्कूल जसलई में महिला शिक्षिकाएं तैनात हैं। सोमवार को हरियाली तीज होने के कारण विद्यालय में अवकाश घोषित था। सुबह करीब सात बजे कक्षा दो का छात्र दस वर्षीय मनमोहन पुत्र रामनाथ दीवार के सहारे छत पर चढ़ गया। खेलते समय छत से गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में आने से उसे करंट लग गया। अन्य बच्चों की सूचना पर ग्रामीण आ गए और उसे नीचे ले आए। ग्रामीणों ने बच्चे को स्कूल परिसर में लिटा दिया। यहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. शौर्य देवमणि यादव मौके पर आए और झुलसे बच्चे को अपने वाहन से लेकर सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाए। बाद में उसे यहां से प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
बीएसए ने परिजनों को दिया मदद का आश्वासन:सूचना पर बीएसए अर¨वद कुमार पाठक ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और झुलसे बच्चे का हाल-चाल जाना। परिजनों को आश्वस्त किया कि बच्चे का बेहतर ढंग से इलाज कराया जाएगा। एबीएसए विनोद पांडे ने यहां पहुंचकर बच्चे के इलाज के लिए धनराशि दी। वहीं डिप्टी बीएसए तरुण कुमार ने भी बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी की।
कटिया डालने वालों के खिलाफ एफआइआर के आदेश :बीएसए ने जसलई स्कूल का निरीक्षण किया। यहां स्कूल के निकट रखे ट्रांसफारमर से ग्रामीणों द्वारा कटिया डालना पाया गया। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को कटिया न उतारने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। वहीं स्कूल का गेट भी सही कराने को कहा है। वहीं स्कूल के समीप से गुजर रही बिजली की लाइन हटाने के लिए बिजली विभाग को पत्र भेजने की बात कही है।