पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना कल, जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी और संयोजक श्रीभागवत सिंह ने शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय के सभी कार्यों को स्थगित करते हुए धरने में शामिल होकर ऐतिहासिक बनाने और सरकार को अपने ताकत का अहसास कराने का किया आह्वान
महराजगंज: कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उप्र. महराजगंज के तत्वावधान में एक सूत्रीय मांग को लेकर आगामी 9 अगस्त को सुबह दस बजे से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने सभी सहयोगी संगठन के साथियों व शिक्षकों से इस धरना में शामिल होने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि संघ लगातार इस मुद्दे को लेकर संघर्ष कर रहा है, जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन जारी है। लेकिन सरकार की हठर्धिमता के कारण यह लागू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने हक को लेकर रहेंगे, इसके लिए चाहे जो भी कुर्बानी देनी पड़े। हम सभी पीछे हटने वाले नहीं है। सभी शिक्षक-कर्मचारी एकजुट होकर धरने में शामिल हों और इसे एतिहासिक बनाएं।
कर्मचारी शिक्षक-अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के संयोजक श्रीभागवत ¨सह न कहा कि अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय के सभी कार्यों को स्थगित करते हुए धरने में शामिल होकर ऐतिहासिक बनाएं और सरकार को अपने ताकत का अहसास कराएं।