कन्वर्जन कास्ट में खेल, एमडीएम फेल
महराजगंज: जिले के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कन्वर्जन कास्ट समय से नहीं पहुंचने के कारण मध्याह्न भोजन योजना को झटका लग रहा है। मसलन, कन्वर्जन के खेल में एमडीएम फेल है। बच्चों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। विभाग व प्रधान की रस्साकशी जारी है। कई विद्यालय के प्रधानाचार्य कन्वर्जन कास्ट न मिलने के कारण परेशान हैं। प्राइमरी विद्यालयों व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में जुलाई-अगस्त का कन्वर्जन कास्ट अभी नहीं भेजा गया है।
यूं तो जिले के ढाई हजार परिषदीय विद्यालयों में सवा पांच लाख बच्चों को मिड डे मिल योजना से लाभान्वित करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन सच्चाई ठीक इसके उलट है। बच्चे स्कूलों में आ रहे हैं। लेकिन कन्वर्जन कास्ट न मिलने के कारण अधिकांश स्कूलों में एमडीएम के गाड़ी जैसे-जैसे बिना मीनू के हिसाब से चल रही है। प्राइमरी विद्यालयों में अप्रैल-मई तक का 1.94 करोड़ रुपये तथा जूनियर विद्यालयों में अप्रैल-मई तक 94 लाख रुपये भेजा गया था। इसके बाद से विद्यालय कन्वर्जन कास्ट का इंतजार कर रहे हें। प्रधानाचार्यों का कहना है कि कन्वर्जन कास्ट समय से नहीं मिलने से भोजन बनवाने में दिक्कत हो रही है। दुकानदार उधार में समान देने से कतरा रहे हैं। ऐसे में योजना प्रभावित हो रही है। इस संबंध में एमडीएम समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अप्रैल-मई का कन्वर्जन कास्ट भेजा गया है।
-------------------------
ब्रांडेड खाद्य पदार्थ का आदेश हवा
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए बनने वाले भोजन में ब्रांडेड तेल, मसाला आदि के प्रयोग के शासन का निर्देश है। लेकिन यहां यह आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है। गांव से ही लोकल खाद्य सामग्री खरीदकर भोजन बनवाने का कार्य चल रहा है।