कुशीनगर : विद्यालय में जलजमाव पठन-पाठन बाधित
जागरण संवाददाता, गोबरहीं, कुशीनगर: हाटा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भठहीं बाबू व जाखनी स्थित विद्यालयों के प्रांगण से जल निकासी का प्रबंध नहीं होने के कारण परिसर में भारी जल भराव हो गया है। इससे पठन-पाठन प्रभावित है। बच्चे विद्यालय आने से कतरा रहे हैं। अब तक पानी में दर्जनों बच्चे गिर कर घायल हो चुके हैं। शिक्षक अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने का आग्रह करते हैं तो अभिभावक उनसे विद्यालय प्रांगण से पानी निकलवाने को कहते हैं। अभिभावक नरेश कुमार, सुरेश, महेश, कन्हैया, मुन्ना, संतोष, सुदर्शन, सुदामा यादव आदि का कहना है विद्यालय के चारों ओर और परिसर में भी जल जमाव की स्थिति है। बच्चे गिर कर घायल हो रहे हैं। कीड़े-मकोड़े निकलते हैं।1इस भय से अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। प्रधानाध्यापिका पद्मावती सिंह ने कहा है कि समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जलजमाव से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।