मुरादाबाद : यहां जनपद में भी चल रहा है प्राथमिक स्कूल इस्लामिया, जिले में प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया
मुरादाबाद : गोरखपुर-देवरिया, उत्तराखंड के बाद मुरादाबाद में भी प्राथमिक स्कूल इस्लामिया मिला है। विकास खंड बिलारी नगर क्षेत्र में एक परिसर में तीन विद्यालय चल रहे हैं। इनमें एक प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया और दूसरा प्राथमिक विद्यालय अपर जदीद के नाम से है। जिले में प्रशासन व बेसिक शिक्षा विभाग ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया है।
पूरे प्रदेश में एकरूपता देने के लिए प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के आगे विकास खंड व गांव का नाम जोड़ा जाता है। इसके अलावा कोई और नाम नहीं लिखा जा सकता। बिलारी के दोनों स्कूल में स्थानीय स्तर पर इस्लामिया और अपर जदीद जोड़ा गया है। अधिकारी निरीक्षण के समय भी ध्यान नहीं देते। ऐसे मामले सुलतानपुर, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, फैजाबाद, श्रवस्ती में भी सामने आए हैं। वहां इस्लामिया जुड़े प्राथमिक विद्यालयों में रविवार की बजाय शुक्रवार को अवकाश रहता है, लेकिन मुरादाबाद के दोनों स्कूल रविवार को ही बंद होते हैं। स्कूल स्टॉफ की मानें तो प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया नाम सुनते आ रहे हैं। दूसरे प्राथमिक विद्यालय में अपर जदीद जोड़ने के पीछे तर्क है कि अपर शब्द अंग्रेजी व जदीद (नया) फारसी से लेकर स्कूल को मार्डन की संज्ञा दी गई है। 1वहीं हंिदूू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय के आगे इस्लामिया जोड़ने पर आपत्ति जताई है और आंदोलन की चेतावनी दी है।